Sunday, November 20, 2016

Parvachan Her Holiness Satguru Mata Savinder Hardev Ji Maharaj (20 November 2016) Nirankari Sant Samagam, Delhi


*सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के प्रवचन (20- नवंबर-16, वार्षिक समागम, दूसरा दिन, दिल्ली)-* 


साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी
  1. अभी आपने बाबा जी के प्रवचन सुने, पिछले 2 दिन से आप भी इन्ही शिक्षाओ का ज़िक्र कर रहे थे! बाबा जी ने ज्ञान देके हमें समझाया कि निरंकार ही हो सकता है जो कण-2 में मौजूद है, हर जगह है और *निरंकार को पहल देके अगर हम कोई भी कार्ये शुरू करेंगे तो हम कभी कोई ग़लत काम नही करेंगे, ना ही हम किसी का बुरा करेंगे!*
  2. बाबा जी का मक़सद था इंसान को इंसान के साथ जोड़ना, आपस में प्यार बढ़ाना! एक बार बाबा जी ने फ़रमाया – *_‘स्प्रेड थे मेसेज ऑफ दा गॉस्पेल, यूज़ वर्ड्स इफ़ नेसेसरी’!_*
  3. बाबा जी ऐसा जीवन हमसे चाहते थे कि हमारा जीवन ही एक प्रचार हो!* एक बार संगत में एक उदाहरण सुना था एक साबुन की अड्वर्टाइज़्मेंट का कि – 2 औरतें सफेद .साड़ी पहन के जा रही होती हैं तो एकदम एक की नज़र पड़ती है और वो अपने मन में ही सोचती है – ‘इसकी साड़ी मेरी साड़ी से सफेद क्यू?’ एंड डॅट्स ए क्वॅस्चन मार्क! ऐसे ही हमारा जीवन भी एक क्वेस्चन मार्क हो! *हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाए कि ये निरंकारी है, इसका जीवन हमारे से इतना अलग क्यू है? इसके पास क्या चीज़ है जो इसको ये अलग बना रही है?* हमारे रोज़ का व्यवहार, अनेको इंसानो पे उसका सही या ग़लत एफेक्ट होता है, सो मेक श्योर दि एफेक्ट ईज़ ए गुड वन!

  4. बाबा जी ने सोसाइटी अप्लिफ़्टमेंट के लिए भी अनेको कार्ये किए - *ट्री प्लॅनटेशन, ब्लड डोनेशन, क्लेअनलिनएस्स ड्राइव्स, रन फॉर वन्नेस, नॅचुरल केलॅमिटीस* में भी हमारा मिशन हमेशा आगे रहा और दुनिया भर में देश में *मिशन को इन चीज़ो के लिए सराहा गया और कई अवॉर्ड्स आंड ऑनर्स मिशन को मिले* आज भी आपने देखा.

  5. काइरोप्रॅकटर्स भी, आपने कल भी उनको सुना आज भी उनको सुना, मिशन की टीचिंग्स से प्रभावित होके कितने बरसो से वो लगातार बॉम्बे समागम दिल्ली समागम पहुँच रहे हैं!
  6. हमारा मिशन अध्यात्मिकता का मिशन है, ब्रह्मज्ञान का मिशन है* और हमने इन्ही बातो को पहल देके *मिशन को आगे बढ़ाना है मिशन की टीचिंग्स को आगे बढ़ाना है!*

    साध संगत जी धन निरंकार

No comments :

Post a Comment