Tuesday, September 26, 2017

Sab khushiyan aati hai - Khushiyon Bhara Geet

Sab khushiyan aati hai, jab satguru aate hai,
le-le ke charan dhuli, gurumukh muskate hai,
Sab khushiyan aati hai.......

Aane se satguru ke, shubh mangal hota hai,
ganga ki tarah pawan, man nirmal hota hai,
ye apne santo ko, sab sukh de jate hai,
le-le ke charan dhuli .......

Tan man dhan ke santo. dukh dur kare data,
ardas ye bhakto ki, manjur kare data,
vishwas jo karte hai, wo sab sukh pate hai,
le-le ke charan dhuli .......

Santo ka ghar aangan, phulo se mahak utha,
Satguru ne diye darshan, Man sabka chahk utha,
'Babu Omi' Sant inke, phule n samate hai,
le-le ke charan dhuli .......

Tune : mangna hai bhala sab da data tere......

Aj lakh lakh hon vadhaiyan - Khushiyon Bhara Geet

Aj lakh lakh hon vadhaiyan,
khushiyan di ghadiyan aaiyan,

Aj kamal dilan de khil gaye ne,
janma de vichde mil gye ne,
aj hoiyan dur judaiyan,
khushiyan di ghadiyan .......

Sab sant sajjan chal aaye ne,
phul devteyan barsaye ne,
vajiyan ghar-ghar shanaiyan
khushiyan di ghadiyan .......

Sir satguru de dar jhuk gye ne,
yug-yug de pende muk gaye ne,
aj hoiyan safal kamaiyan,
khushiyan di ghadiyan .......

Aj dur hoi sab duri ae,
har shardha ho gai puri ae,
sab 'Shoq'murada paiyan,
khushiyan di ghadiyan .......

Khushiyon ke khul gaye dawar - Khushiyon Bhara Geet

Khushiyon ke khul gaye dawar, guru ko manane se,
paye hai sukh beshumar, guru ko manane se,

Kahte hai phul kali kali, ye hi bole -2
gulshan main chai hai bahar, guru ko manane se,
Khushiyon ke khul gaye dawar .........

Santo ki mahfil main, ronake hi ronake -2
Chaand lage hai dekho char, guru ko manane se,
Khushiyon ke khul gaye dawar .........

'Babu Vijay' jab se, guru ko manaya hai-2
athon pahar hai tyohar, guru ko manane se,
Khushiyon ke khul gaye dawar .........

Tune : Mathe te chamkan vaal aaj mere bande de

Chal ke is aangan main - Khushiyon Bhara Geet

Chal ke is aangan main, aa gai bhare hai,
satguru ne santo ke, sab kaaz savare hai,

Data ne khushiyon se, har jholi bhar dali,
Jalte hai deep man me, Jaise ho diwali,
Khushiyan hi khusiyon ke, har aur nzare hai,
satguru ne santo ke .......

Khush ho jaye data, to karaz pure hai,
aashish bina guru ke, sab kaam adhure hai,
santo ne liye hardam, iske hi sahare hai,
satguru ne santo ke .......

Parivar jo mil betha, in sabko mubarak ho,
'Vijay Babu' Santo ke ghar, sada hi ronak ho,
Ho jaye nazar teri, to vare-nyare hai...
satguru ne santo ke .......

Tune : Is ishq mahobbat ki.....

Charna vich tere data - Khushiyon Bhara Geet

Charna vich tere data, khushian ne kul sansar diyan-2
jholiya rehn n deve khali, apne sewadaar diyan,

Tane-mehnne jag de sah ke, teri rajja vich raji rah ke-2
sada jivan aida mehke - 2, jyo kaliyan gulzar diyan
Charna vich tere data ........

Mehar kare tu jis te data, badal deve jindagi da pasa -2,
tu hi mat-phia hai sabda -2, khusiyan tere darbar diyan
Charna vich tere data ........

Hukkam tere vich uthiye bhiye, mite kalish sukhi ho rahiye-2,
aisa data satguru kahiye-2, pinga tere pyar diyan
Charna vich tere data ........

Jo-jo mangya paya soi, main nirgun han gun n koi-2,
'Nirdhan' da dhan tu hai data-2, tan man tetho vaar diyan,
Charna vich tere data ........

Nachangi te gavangi - Khushiyon Bhara Geet

Nachangi te gavangi main, aaj tere samne,
Khusiyan manavangi main, aaj tere samne,

charna nu chu ke meri takdir badali,
meriyan gunahan wali tasvir badali,
nachdi hi javangi main, aaj tere samne,
Khusiyan manavangi main ..........

Suneya ki tere dar, rehmata di thod nahi,
main nahiyon chup rehna, mainu kahdi load nahi,
mangdi hi javangi main, aaj tere samne,
Khusiyan manavangi main

Sukh sare duniyan de, pa de meri jholi vich,
pher vi miladi rakhi, santa di toli vich,
kher tetho pavangi main, aaj tere samne,
Khusiyan manavangi main

Tune : Ek ghar banunga, tere ghar ke samne.....

Santa de ghar khusiyan khede - Khushiyon Bhara Geet

Santa de ghar khusiyan khede, nachdi phire bahar,
puri ho gai dil di aasha, tut paya datar,
vadhaiyan deni haan, deni haan,
aaj main lakh hazar vadhiyan deni haan

Satguru hardev di rehmat hoi ae,
har khusi is ghar vich aan khloi ae,
dharti utte pair n santo tikde ne,
banke ghungru nach reha har koi ae,
nikke vadde pavan bangra, aaj khushiyan vichkar,
vadhiyan deni haan....

Santo shubh dihada ae shubh ghadiyan ne,
date laiya aaj rehmat diyan jhadiyan ne,
santa de naal bharya veda sara ae,
vekho kinna sohna aaj da nazara ae,
is rehmat lai tars reha ae, aaj sara sansar,
vadhiyan deni haan....

Ghar da ek ek member ae mang karda ae,
satguru de charna te sir dharda ae,
har khushi kjholi vich pade par data,
chrna ton n vakh hoiye, de var data,
'Babu Vijay' aeh man mangan nu jholi lai pasar,
vadhiyan deni haan....

Aapke sawagat main - Welcome Song - Baal Samagam

Aake sawagat main - 2, raste sajaye,
Plake bichaye khade huey hai hum,  aapke sawagat.....

Hai bada hi ye shubh avsar, shubh hua hai apka aana-2,
aap aaye bahar aai, mausam bhi hai suhayana-2
jhumkar gaye hum, phul barsayen hum -2
raste sajaye, Plake bichaye ............

In phulon ki khushbhu main, shamil hai pyar hamara-2
utsah badega apna inhe aapne jo savikara -2
jhumkar gaye hum, phul barsayen hum -2
raste sajaye, Plake bichaye ............

Nis-din ho aapke darshan, nit baal samagam aaye -2,
hum chote-chote bache, pal pal ye hi mange duayen - 2
jhumkar gaye hum, phul barsayen hum -2
raste sajaye, Plake bichaye ............

yun hi pyar se tham ke ungli hame aapne hai chalana -2
kahi gher na le aandiyara ye 'Deepak' aap jalana-2
jhumkar gaye hum, phul barsayen hum -2
raste sajaye, Plake bichaye ............

Tune : Chaan mere aa ja re chaan ko dekho ji

Apne bachhon ko tu ye vardan de - Baal Geet

Apne bachhon ko tu ye vardan de,
baal sangat ko tu, apna dhyan de,
baal sangat ko tu....

Jo kabhi bhi dole n hey satguru,
hum sabhi bachhon ko wo imaan de,
baal sangat ko tu....

Dekh kar duniyan kahe ye sant hai,
aisi hum bachhon ko tu pehchan de,
baal sangat ko tu....

Jisko paa ke sare hi gam dur ho,
hum sabhi ko aisi tu muskan de,
baal sangat ko tu....

Jisme shamil ho bhala sansar ka,
mange ye 'Satbir' aisa daan de,
baal sangat ko tu....

Betiya Anmol Hoti Hai

अपनी शादी के पहले दिन पति और पत्नी के बीच शर्त रखी जाती है कि किसी के लिए भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा !.....

उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और अन्दर जाने के लिए दरवाजा खट खटाया !.....
पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है।.....

पति अपने माता पिता के लिए दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त याद आ जाती है। वह दरवाज़ा नहीं खोलता है ओर उसके माता पिता चले जाते है ।.........

कुछ समय के बाद उसी दिन लड़की के माता पिता आते है और अन्दर जाने के लिए दरवाजा ख़त खटाते है ।.....

पति पत्नी फिर एक दुसरे की तरफ देखते है और उस समय भी वो शर्त याद करते है ।.....

पत्नी की आँखों में आंसू आ जाते हे वो अपने आंसू पूछते हुए कहती हे : मै अपनेमाता पिता के लिए ऐसा नहीं कर सकती और दरवाजा खोल देती है ।..

पति कुछ नहीं कहता है ।।.....कुछ समय के बाद उनके दो पुत्र जन्म लेते है ।........इसके बाद उनको तीसरा बच्चा होता है जो एक लड़की (बेटी) होती है ।।.....

वह पति अपनी पुत्री के जन्म लेने के अवसर पर एक बहुत बड़ी और शानदार पार्टी का आयोजन करता है और अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाता है ।.........

फिर उसकी पत्नी उससे पूछती है कि क्या कारण था जो उसने बेटी के जन्म पर इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन किया जबकि इससे पहले दोनों दोनों भाइयो के जन्म पर ऐसा कुछ नहीं किया ।।.......

पति अपने साधारण से शब्दों में बड़े प्यार से उत्तर देता है :क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए दरवाजा खोलेगी ।।........

"बेटिया बहुत स्पेशल होती है,आपकी छोटी सी बेटी भले ही आपके साथ कुछ समय के लिए ही रहे .... लेकिन उसका दिल और प्यार जीवनभर अपने माता पिता के लिए रहता है ।।"

Tuesday, September 5, 2017

Teachers Day Special - शिक्षक की कद्र

मशहूर पाकिस्तानी लेखक मरहूम अशफ़ाक़ अहमद लिखते है
रोम (इटली) में मेरा चालान हुआ बिज़ी होने की वजह से फीस वक़्त पर जमा नहीं करवा सका जिसकी वजह से कोर्ट जाना पड़ा ।
जज के सामने पेश हुआ तो उस ने वजह पूछी
मैंनें कहा प्रोफ़ेसर हूँ मसरूफ ऐसा रहा के वक़्त ही नहीं मिला ।
इस से पहले कि मैं बात पूरी करता, जज ने कहा -

A TEACHER IS IN THE COURT ....!

और सब लोग खड़े हो गए और मुझ से माफ़ी मांग कर चालान कैंसिल कर दिया ।
उस रोज़ मैं उस मुल्क की कामयाबी का राज़ जान गया !

सभी शिक्षकवृन्द को ससम्मान समर्पित🙏  ✅अति विशिष्ट व्यक्ति /  VIPकौन है?
🙏 क्या आप को जानकारी है कि............
.
.

💥1)अमेरिका में सिर्फ दो तरह के लोगों को वी आई पी मानते हैं :
वैज्ञानिक और शिक्षक ।
.
.

💥2) फ्रांस के न्यायालय में सिर्फ शिक्षकों को ही कुर्सी पर बैठने का अधिकार है।
.
.
💥3) जापान में पुलिस सरकार से अनुमति लेने के बाद ही किसी शिक्षक को गिरफ्तार कर सकती है।
.
.
💥4) कोरिया में हर शिक्षक को वे सारे अधिकार प्राप्त हैं, जो भारत के मंत्री को प्राप्त हैं, सिर्फ अपना आई कार्ड दिखा कर ।
.
.
💥5) अमेरिकन तथा यूरोपीय देशों में प्राथमिक अध्यापक को सर्वाधिक वेतन मिलता है, क्योंकि कच्ची मिट्टी को वे ही पक्का करते हैं ।
.
.
🚷एक ऐसा समाज, जहाँ शिक्षकों का अपमान होता रहेगा, वहाँ सिर्फ चोर, डाकू, लुटेरे और भ्रष्टाचारी लोग ही पनपते है।
.
.
🇮🇳शिक्षक बचाओ, देश बचेगा🇮🇳
कृपया इस post को ज्यादा से ज्यादा share करे
जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये अच्छी post पहुँच सके

जियो हर पल दिल से

जीवन न तो भविष्य में है ना तो अतीत में,,,!
जीवन तो इसी पल को जीने में है,,!!
इसी लिए जियो हर पल दिल से,,,


हमारा अगला जन्म किस योनि में होगा ये किसी को कुछ पता नही है,और पिछले जन्म में हम क्या थे और हमारे कर्म क्या थे ये भी पता नही है।लेकिन अभी किस योनि में हैं और हम कौन से कर्म कर रहे हैं ये हमे बखूबी पता है।इसीलिए संतजन कहते हैं जियो इस पल में,क्योंकि ये पल ये जीवन फिर से लौटकर नही आने वाला,ये हमारी खुशनसीबी है हमे पूर्ण सतगुरु के युग मे जन्म मिला है और उनकी ही अपार किरपा से ये अनमोल ज्ञान की बक्शीश हुई है।ये रहमत ये बक्शीश हर किसी पर नही होती,हमे बड़े भागों से मिली है तो आओ अपने आज को सँवारे,इनकी रहमत से इनकी सिखलाई को अपने कर्मो में डालकर अपना लोक सुखी और परलोक सुहेला करें।

आओ सजा लें आज को कल का पता नही,
कल की तो छोड़िए जनाब पल का पता नही।

🙏💐 धन निरंकार जी 💐🙏                       

Parvchan His Holiness Satguru Mata Savinder Hardev Ji Maharaj (6 August, 2017, Delhi)

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के प्रवचन (6-अगस्त-17, दिल्ली)

प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी

1) बाबा जी से अनेकों बार बाबा फरीद जी की वाणी आप सबने सुनी -
'न कर बंदेया मेरी-मेरी, ना ए तेरी ना ए मेरी।'

यह दुनिया तो चार दिन का मेला है, इसके बाद इस पांच तत्व के पुतले ने मिट्टी में मिल जाना है।

इसलिए बाबा फरीद जी कहते हैं-
'माटी नाल ना धोखा कर तू, तू वी माटी ए वी माटी,
जात-पात दी गाल ना कर तू जात वी माटी पात वी माटी,
जात सिर्फ खुदा दी उच्ची बाकी सब कुछ माटी-माटी।'

2) जब सब कुछ मिट्टी में ही मिल जाना है तो हम क्यों एक दूसरे के साथ मिल-जुलके नहीं रह पाते। हम क्यों एक दूसरे का बुरा करने के लिए सोचते रहते हैं, एक-दूसरे की बुराई करते रहते हैं।

क्योंकि आज के इंसान का nature तो ऐसा बन गया है कि वो हमेशा ये कोशिश में रहता है कि मैं किसी ना किसी तरीके से उसका बुरा करूँ, भले ही दूसरे का बुरा करते-करते उसका अपना भी उससे भी ज्यादा बुरा क्यों ना हो जाए।

3) 'इस धरा का इस धरा पे सब धरा रह जाएगा।'
ये भी आपने बाबाजी से सुना।

संतों ने हमेशा निरंकार के साथ ही जोड़ने की कोशिश करी क्योंकि जो कुछ है इस दुनिया में, नजर आ रहा है कुछ रहने वाला नहीं है। जब कुछ भी नहीं था तब यह निरंकार था, जब कुछ भी नहीं रहेगा यह निरंकार ही रहेगा।

4) इसलिए निरंकार से यही अरदास है कि निरंकार सबको इतनी ताकत दे कि एक गुरसिखी वाले गुण, गुरमत वाले गुण, बाबा जी की जो सिखलाई वो सारे गुण, सबके अंदर भरे भी और इन गुणों  से अपने जीवन को वो खूबसूरत बना पाए और सिर्फ अपना जीवन नहीं बल्कि ये गुण दूसरों में भरके भी, उनके भी जीवन में सुंदरता लेके आ पाए।

5) आज FRIENDSHIP DAY भी है और दोस्ती या प्यार किसी शर्तों पे नहीं होता। There are no 'if's and 'but's in Love and Friendship.

निरंकार किरपा करे, सबके साथ बिना किसी खुदगर्ज़ी के हम सबको प्यार दे पाएं, सबसे दोस्ती निभा पाएं।

प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी

आत्म जागृति

दीया हो और बाती भी हो फिर भी दीप नही जलेगी,
दीया हो,बाती हो और तेल भी हो,फिर भी दीप नही जलेगी,
जरुरत होगी किसी जलते हुये लौ की जो दीये को जला दे ।
दीया ,बाती,तेल और लौ भी मिल गई तो क्या दीया जल जायेगा,
एक शर्त पर जलेगा कि दीये में बाती पुरी डुबी ना हो,थोड़ा तेल में तथा थोड़ा बाहर होना जरुरी है ।अगर बाती तेल में पुरी तरह डुब जाये तो भी दीया नही जलेगा ।

सत्गुरु ने पॉच शर्तों के साथ ज्ञान की रोशनी प्रदान की,अगर इन प्रणों का पालन किया गया तो ज्ञान जीवन में टिका रहता है अन्यथा ये लुप्त हो जाता है ।

 आत्मानुभूति के बाद ज्ञान की ज्योंति जलाये रखने के लिये निरन्तर सेवा,सिमरन,सत्संग की जरुरत पड़ती है तभी आत्म जागृति बनी रहती है,निरंकार दातार का एहसास बना रहता है ।

जिस प्रकार सिर्फ दीये को जला देने भर से वो जलता नही रहता है समय समय पर तेल डालते रहना पड़ता है तथा हवाओं के झोको से भी रक्षा करनी पड़ती है तभी वो जलता रहता है ।
इसी प्रकार निरन्तर आत्म जागृति के लिये सत्गुरु द्वारा बताये बचनों को पालन करते हुये निरंतर निरंकार दातार, सत्गुरु की याद बनाये रखना पड़ता है ।तभी हर पल चेतन अवस्था बनी रहती है,स्वयं की अनुभूति होती रहती है ।

त्रुटियों को बक्सना जी सन्तों ...

मन की शांति

एक गरीब आदमी था। वो हर रोज अपने गुरु के आश्रम जाकर वहां साफ-सफाई करता और फिर अपने काम पर चला जाता था। अक्सर वो अपने गुरु से कहता कि आप मुझे आशीर्वाद दीजिए तो मेरे पास ढेर सारा धन-दौलत आ जाए।

एक दिन गुरु ने पूछ ही लिया कि क्या तुम आश्रम में इसीलिए काम करने आते हो। उसने पूरी ईमानदारी से कहा कि हां, मेरा उद्देश्य तो यही है कि मेरे पास ढेर सारा धन आ जाए, इसीलिए तो आपके दरशन करने आता हूं। पटरी पर सामान लगाकर बेचता हूं। पता नहीं, मेरे सुख के दिन कब आएंगे।

गुरु ने कहा कि तुम चिंता मत करो। जब तुम्हारे सामने अवसर आएगा तब ऊपर वाला तुम्हें आवाज थोड़ी लगाएगा। बस, चुपचाप तुम्हारे सामने अवसर खोलता जाएगा। युवक चला गया। समय ने पलटा खाया, वो अधिक धन कमाने लगा। इतना व्यस्त हो गया कि आश्रम में जाना ही छूट गया।  कई वर्षों बाद वह एक दिन सुबह ही आश्रम पहुंचा और साफ-सफाई करने लगा। गुरु ने बड़े ही आश्चर्य से पूछा--क्या बात है, इतने बरसों बाद आए हो, सुना है बहुत बड़े सेठ बन गए हो। वो व्यक्ति बोला--बहुत धन कमाया। अच्छे घरों में बच्चों की शादियां की, पैसे की कोई कमी नहीं है पर दिल में चैन नहीं है। ऐसा लगता था रोज सेवा करने आता रहूं पर आ ना सका। गुरुजी, आपने मुझे सब कुछ दिया पर जिंदगी का चैन नहीं दिया।

गुरु ने कहा कि तुमने वह मांगा ही कब था?  जो तुमने मांगा वो तो तुम्हें मिल गया ना।  फिर आज यहां क्या करने आए हो ? उसकी आंखों में आंसू भर आए, गुरु के चरणों में गिर पड़ा और बोला --अब कुछ मांगने के लिए सेवा नहीं करूंगा। बस दिल को शान्ति मिल जाए।

गुरु ने कहा--पहले तय कर लो कि अब कुछ मागने के लिए आश्रम की सेवा नहीं करोगे, बस मन की शांति के लिए ही आओगे। गुरु ने समझाया कि चाहे मांगने से कुछ भी मिल जाए पर दिल का चैन कभी नहीं मिलता इसलिए सेवा के बदले कुछ मांगना नहीं है। वो व्यक्ति बड़ा ही उदास होकर गुरु को देखता रहा और बोला--मुझे कुछ नहीं चाहिए। आप बस, मुझे सेवा करने दीजिए। सच में, मन की शांति सबसे अनमोल है।।

पूर्ण विश्वास

🙏🏻 पूर्ण विश्वास 🙏🏻

आज आदमी के दुख का सबसे बड़ा कारण है प्रभु पर पूर्ण विश्वास का ना होना। प्रभु विश्वास पर शक करना, अपना दिमाग चलाना। ऐसा क्यों हो गया वैसा क्यों हो गया? तमाम तर्क वितर्क इंसान की उलझनों को और बढ़ा देते हैं। इंसान का दिमाग इतना हावी हो जाता है कि वह अपने ही मन जाल में फँस जाता है। मैंने ये किया मैंने वो किया, यही कर्तापन अभिमान आदमी को ले डूबता है। जब तक इंसान खुद को कर्ता मानता है, अपना दिमाग चलाता है उसे प्रभु पर विश्वास हो नहीं सकता और बिना विश्वास के शाँति और प्रेम का जन्म नहीं होता। बड़े बड़े एचीवमेंट से सुख शाँति नहीं मिलती, धन दौलत दुनियावी प्राप्तियों से कभी सुख शाँति नहीं मिलती। सुख शाँति सुकून चैन केवल प्रभु भक्ति और पूर्ण विश्वास से मिलता है। जो सुख को चाहो सदा शरण राम की लो। जब प्रभु पर हमें पूर्ण विश्वास होता है तो हम अपनी औकात में रहते हैं। जब सबको पता है कि प्रभु की मर्जी के बिना कुछ भी नहीं होता तो फिर चिंता किस बात की। हमें प्रभु के प्रति संपूर्ण समर्पण कर देना चाहिए। यही संपूर्ण समर्पण ही पूर्ण विश्वास है। मेरा मुझ में कुछ नहीं जो कुछ है सो तेरा, तेरा तुझको सौंप दिया तो क्या लागे है मेरा। जब प्रभु पर पूर्ण विश्वास होगा तो सदा शुकराने का भाव होगा। शुकर शुकर करते रहना ही प्रभु के प्रति पूर्ण विश्वास है। प्रभु की रजा में राजी रहना ही पूर्ण विश्वास है।

       💐 धन निरंकार जी 💐

Parvchan His Holiness Satguru Mata Savinder Hardev Ji Maharaj (Mukti Parv - 15 Aug, 2017, Delhi)

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के प्रवचन (मुक्ति-पर्व, 15-अगस्त-17, दिल्ली)

प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी

1) आज 15 अगस्त 'मुक्ति-पर्व' के मौके पे हम यहां महापुरुषों के वचन सुन रहे हैं और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। आज के दिन जगत माता जी ने अपना शरीर त्यागा। एक प्रीत, प्यार, नम्रता त्याग की वो मूरत थीं, सबको भरपूर प्यार दिया।

2) शहनशाह जी के जीवन से भी हम सब वाकिफ हैं। अनेकों जिंदगियां उन्होंने सवारी और एक भक्ति या भक्त का जीवन कैसे होना चाहिए, वो भी हमें जी के दिखाया। पहले बाबा बूटा सिंह जी के साथ, फिर बाबा गुरबचन सिंह जी के समय एक शिष्य बनकर जी के उन्होंने दिखाया।

3) राजमाता जी के जीवन से तो हम बचपन से ही वाकिफ हैं। शुरू से ही देखते आये उनके अंदर की भक्ति-भावना, सबके लिए प्रीत-प्यार, इज्जत, सत्कार।
बाबाजी ने खुद कहा कि उनकी पूरी Life एक शहनशाह जी वाला मिशन थी। उन्होंने हर रिश्ता बहुत अच्छी तरह से निभाया पर हमेशा गुरु के रिश्ते को पहल दी।

4) हम भी क्या उन पुरातन महापुरुषों की सिखलाईयों  पर चल रहे हैं या इधर-उधर की बातों का असर ग्रहण करके हमारी भक्ति हमारा विश्वास पल में डोल जाता है?
जैसे वो कहते हैं- 'पल में तोला पल में मासा।'

कहीं ऐसा विश्वास तो नहीं है हमारा?
लोगों की बातों में इधर-उधर आके हम संगत से दूर हो जाएं या असर उनकी बातों का ले लें।

लोगों का क्या कहना, हंसो तो वो कहते हैं हंसते क्यों हैं, रोओ तो बोलते हैं ये तो रोते ही रहते हैं, हमने ऐसी बातों में नहीं आना।

5) आपने एक उदाहरण संगत में अनेकों बार सुना कि एक बाप-बेटा थे, उनके पास एक गधा था और उन्होंने कहीं जाना होता है तो बाप बेटे को गधे पर बिठाकर, खुद  रस्सी पकड़कर गधे की, चलना शुरू हो जाता है। उन्हें कोई देखता है तो कहता है- कैसा बेटा है, बाप की उम्र का लिहाज नहीं कर रहा, खुद ऊपर बैठ गया है और बाप को पैदल चला रहा है। यह सुन के बेटा नीचे उतर जाता है और अपने बाप को ऊपर बैठा देता है। थोड़ा ही आगे जाते हैं तो लोग कहते हैं कि- कैसा बाप है, छोटे बेटे को पैदल चला रहा है और खुद ऊपर बैठा है।
जब ये उनको सुनाई देता है तो वह दोनों ही ऊपर बैठ जाते हैं। इतनी देर में कोई और आगे से कह देता है कि जानवर का बिल्कुल लिहाज़ नहीं है इनको, खुद दोनों ऊपर बैठे हैं और उसके ऊपर जानवर पे इतना वज़न डाला हुआ है। वह दोनों ही नीचे उतर जाते हैं और रस्सी पकड़कर आगे चलना शुरु करते हैं तो लोग मजाक उड़ाते हैं कि- देखो जी जानवर है, फिर भी पैदल जा रहे हैं।

6) जो गुरमुख होते हैं, वो ऐसी बातों में नहीं आते, बल्कि हमेशा यही अरदास करते हैं-
'इतना काबू हो तेरा मेरे पे कि,
मैं अगर बुरा चाहूं भी तो किसी का बुरा कर ना पाऊँ।'

और अगर हम लोगों की बातों में आते हैं तो उनको, दूसरों को, नुकसान पहुंचाने के लिए कई बार हम कोशिश करते हैं। तो एकदम बेकल जी की वो लाइनें-
'घर अपना फूंक देते हैं गैरों का मान के,
लेते हैं यूं इंतकाम अपने आप से लोग।'

7) अभी आपने एक वो मछली वाला example बाबाजी से सुना कि- छोटे से दायरे में रहती है, इस करके जब उसको समंदर में डाल देते हैं तब भी वो समुंदर की गहराई का आनंद नहीं लेती।
दूसरी और एक और मछली है उसको समुंदर में जब डाला जाता है तो वो अपनी आजादी का नाजायज़ फायदा उठा लेती है और समुंदर को cross करके आगे बढ़के किनारे पे पहुंच जाती है। जब वो किनारे पे पहुंचती है तो फिर जो उसका नुकसान होता है, उस नुकसान से उसको कोई नहीं बचा पाता।

8) हमने अब देखना है, हम उन पुरातन महापुरुषों की तरह सेवा-सिमरन-सत्संग कर रहे हैं या अपनी किसी convenience के according सत्संग-सेवा-सिमरन करते हैं?
अभी हमने ये भी सुना बाबाजी के प्रवचनों में कि-
'इतनी आज़ादी दे मुझे कि मैं तेरी कैद में रह सकूं।'

9) निरंकार से यही अरदास है कि इसकी कैद में रहके कभी हमारा विश्वास ना डोले, इसकी कैद में रहके हम इस मिशन को आगे से आगे बढ़ा पाएं।

प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी।

खुश रहना बहुत कठिन तो नहीं

एक संत से एक युवक ने पूछा:-
“ गुरुदेव, हमेशा खुश रहने का नुस्खा अगर हो तो दीजिए।"

संत बोले:-
 "बिल्कुल है,
आज तुमको वह राज बताता हूँ।"

संत उस युवक को अपने साथ सैर को ले चले,
अच्छी बातें करते रहे,
युवक बड़ा आनंदित था।
एक स्थान पर ठहर कर संत ने उस युवक को एक बड़ा पत्थर देकर कहा:-
" इसे उठाए साथ चलो। "

पत्थर को उठाकर वह युवक संत के साथ-साथ चलने लगा।
कुछ समय तक तो आराम से चला..
लेकिन थोड़ी देर में हाथ में दर्द होने लगा..
पर दर्द सहन करता चुपचाप चलता रहा।
संत पहले की तरह मधुर उपदेश देते चल रहे थे..
पर युवक का धैर्य जवाब दे गया।

उस युवक ने कहा:- " गुरूजी
आपके प्रवचन मुझे प्रिय नहीं लग रहे अब..
मेरा हाथ दर्द से फटा जा रहा है।"

पत्थर रखने का संकेत मिला तो उस युवक ने पत्थर को फेंका..
और आनंद में भरकर गहरी साँसे लेने लगा।

संत ने कहा:-
"यही है खुश रहने का राज़..

 मेरे प्रवचन तुम्हें तभी आनंदित करते रहे जब तुम बोझ से मुक्त थे,
परंतु पत्थर के बोझ ने उस आनंद को छीन लिया।
 जैसे पत्थर को ज़्यादा देर उठाये रखेंगे तो दर्द बढ़ता जायेगा..
उसी तरह हम दुखों या किसी की कही कड़वी बात के बोझ को जितनी देर तक उठाये रखेंगे उतना ही दुःख होगा।

🙏🏻 अगर खुश रहना चाहते हो तो दु:ख रुपी पत्थर को जल्दी से जल्दी नीचे रखना सीख लो और हो सके तो उसे उठाओ ही नहीं।

सुख-दुःख किसे कहते हैं और इनकी निवृत्ति कैसे हो ?

सुख दुख अपने मन के स्थिति पर निर्भर है

प्रश्न‒सुख-दुःख किसे  कहते हैं और इनकी निवृत्ति कैसे हो ?

उत्तर‒देखो, एक मार्मिक बात है कि वास्तव में सुख-दुःख हैं नहीं । हमारे मनके अनुकूल हो जाय तो सुख हो गया और मन के विरुद्ध हो गया तो दुःख हो गया । बाकी कुछ है नहीं सुख-दुःख ! ये हमारे बनाये हुए हैं । एक कुम्हार था, उसके दो लड़कियाँ थीं । उन दोनों का पासके गाँव में विवाह कर दिया था । एक लड़की के खेती का काम था और दूसरी के मिट्टी के बर्तन का काम था । एक दिन कुम्हार लड़कियों से मिलने के लिये गया । पूछा, ‘बेटी, क्या हाल चाल है ?’ ‘पिताजी, खेती सूख रही है । अगर पाँच-दस दिनों में वर्षा नहीं हुई तो फिर कुछ नहीं होगा ।’ दूसरी लड़की के यहाँ गया और पूछा तो वह कहने लगी ‘पिताजी ! बर्तन बनाकर सूखने के लिये रखे हैं, अगर दस-पन्द्रह दिन में वर्षा हो गयी तो सब मिट्टी हो जायगी ।’अब रामजी क्या करें बताओ ? एक के वर्षा होने से सुख है और एक के वर्षा होने से दुःख है । जिसके वर्षा होनेसे सुख है उसके वर्षा न होने से दुःख है तो यह सुख-दुःख अपने बनाये हुए हैं । वर्षा हो जाय अथवा वर्षा न हो‒यह हमारे हाथ की बात तो है नहीं । फिर क्यों सुखी-दुःखी होते हो? जो हो जाय, उसमें प्रसन्न रहो । जो होना होगा, वह होकर रहेगा ।

राम ब्रम्हतत्व की महिमा

ऐसी बात नहीं है कि अवधपुरी में राजा दशरथ के घर श्रीराम अवतरित हुए तब से ही लोग श्रीराम का भजन करते हैं। नहीं, नहीं, राजा दिलीप, राजा रघु एवं राजा दशरथ के पिता राजा अज भी श्रीराम का ही भजन करते थे क्योंकि श्रीराम केवल दशरथ के पुत्र ही नहीं हैं, बल्कि रोम-रोम में जो चेतना व्याप्त रही है, रोम-रोम में जो रम रहा है उसका ही नाम है 'राम'। राम जी के अवतरण से हजारों-लाखों वर्ष पहले राम नाम की महिमा वेदों में पायी जाती है।
रमन्ते योगिनः यस्मिन् स रामः।
'जिसमें योगी लोगों का मन रमण करता है उसी को कहते हैं 'राम'।'

एक राम घट-घट में बोले,
दूजो राम दशरथ घर डोले।
तीसरे राम का सकल पसारा,
ब्रह्म राम है सबसे न्यारा।।

शिष्य ने कहाः "गुरुजी ! आपके कथनानुसार तो चार राम हुए। ऐसा कैसे ?"
गुरूः "थोड़ी साधना कर, जप-ध्यानादि कर, फिर समझ में आ जायेगा।" साधना करके शिष्य की बुद्धि सूक्ष्म हुई, तब गुरु ने कहाः

जीव राम घट-घट में बोले।
ईश राम दशरथ घर डोले।
बिंदु राम का सकल पसारा।
ब्रह्म राम है सबसे न्यारा।।

शिष्य बोलाः "गुरुदेव ! जीव, ईश, बिंदु व ब्रह्म इस प्रकार भी तो राम चार ही हुए न ?"
गुरु ने देखा कि साधना आदि करके इसकी मति थोड़ी सूक्ष्म तो हुई है। किंतु अभी तक चार राम दिख रहे हैं। गुरु ने करूणा करके समझाया कि "वत्स ! देख, घड़े में आया हुआ आकाश, मठ में आया हुआ आकाश, मेघ में आया हुआ आकाश और उससे अलग व्यापक आकाश, ये चार दिखते हैं। अगर तीनों उपाधियों – घट, मठ, और मेघ को हटा दो तो चारों में आकाश तो एक-का-एक ही है। इसी प्रकारः

वही राम घट-घट में बोले।
वही राम दशरथ घर डोले।
उसी राम का सकल पसारा।
वही राम है सबसे न्यारा।।

रोम-रोम में रमने वाला चैतन्यतत्त्व वही का वही है और उसी का नाम है चैतन्य राम"
वे ही श्रीराम जिस दिन दशरथ-कौशल्या के घर साकार रूप में अवतरित हुए, उस दिन को भारतवासी श्रीरामनवमी के पावन पर्व के रूप में मनाते हैं।
कैसे हैं वे श्रीराम ? भगवान श्रीराम नित्य कैवल्य ज्ञान में विचरण करते थे। वे आदर्श पुत्र, आदर्श शिष्य, आदर्श मित्र एवं आदर्श शत्रु थे। आदर्श शत्रु ! हाँ, आदर्श शत्रु थे, तभी तो शत्रु भी उनकी प्रशंसा किये बिना न रह सके। कथा आती है कि लक्ष्मण जी के द्वारा मारे गये मेघनाद की दाहिनी भुजा सती सुलोचना के समीप जा गिरी। सुलोचना ने कहाः 'अगर यह मेरे पति की भुजा है तो हस्ताक्षर करके इस बात को प्रमाणित कर दे।' कटी भुजा ने हस्ताक्षर करके सच्चाई स्पष्ट कर दी। सुलोचना ने निश्चय किया कि 'मुझे अब सती हो जाना चाहिए।' किंतु पति का शव तो राम-दल में पड़ा हुआ था। फिर वह कैसे सती होती ! जब अपने ससुर रावण से उसने अपना अभिप्राय कहकर अपने पति का शव मँगवाने के लिए कहा, तब रावण ने उत्तर दियाः "देवी ! तुम स्वयं ही राम-दल में जाकर अपने पति का शव प्राप्त करो। जिस समाज में बालब्रह्मचारी श्रीहनुमान, परम जितेन्द्रिय श्री लक्ष्मण तथा एकपत्नीव्रती भगवान श्रीराम विद्यमान हैं, उस समाज में तुम्हें जाने से डरना नहीं चाहिए। मुझे विश्वास है कि इन स्तुत्य महापुरुषों के द्वारा तुम निराश नहीं लौटायी जाओगी।"
जब रावण सुलोचना से ये बातें कह रहा था, उस समय कुछ मंत्री भी उसके पास बैठे थे। उन लोगों ने कहाः "जिनकी पत्नी को आपने बंदिनी बनाकर अशोक वाटिका में रख छोड़ा है, उनके पास आपकी बहू का जाना कहाँ तक उचित है ? यदि यह गयी तो क्या सुरक्षित वापस लौट सकेगी ?"
यह सुनकर रावण बोलाः "मंत्रियो ! लगता है तुम्हारी बुद्धि विनष्ट हो गयी है। अरे ! यह तो रावण का काम है जो दूसरे की स्त्री को अपने घर में बंदिनी बनाकर रख सकता है, राम का नहीं।"

धन्य है श्रीराम का दिव्य चरित्र, जिसका विश्वास शत्रु भी करता है और प्रशंसा करते थकता नहीं ! प्रभु श्रीराम का पावन चरित्र दिव्य होते हुए भी इतना सहज सरल है कि मनुष्य चाहे तो अपने जीवन में भी उसका अनुसरण कर सकता है!
.................. जय सिया राम जी ..............

सियावर रामचन्द्र की जय

 पवनसुत हनुमान की जय
  राधे राधे

Parvchan His Holiness Satguru Mata Savinder Hardev Ji Maharaj (20 August, 2017, Delhi)

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के प्रवचन (20-अगस्त-17, दिल्ली)

प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी

1) कुछ वर्ष पहले बाबा जी ने कवि दरबार में एक समस्या दी थी -
'विश्वास ही इंसान है, विश्वास ही भगवान है।'

बाबाजी ने हमेशा यही समझाया -
'जितना निरंकार पे हमारा विश्वास बढ़ता है, उतने ही हम पूर्ण गुरसिख बन पाते हैं।'

ज्यों-ज्यों हम इसके प्रति समर्पित होते हैं, त्यों-त्यों हमारे अंदर एक Positivity की भावना आती है, Positive हम बनते जाते हैं।

2) आप Nature में ही देख लीजिए। एक Catepillar समर्पित होता है और कितना सुंदर एक तितली का रूप ले लेता है। जब वो एक Cocoon की form में होता है, उसके इर्द-गिर्द सिर्फ अंधेरा होता है, उसको ये नहीं पता होता कि मेरा future क्या है, वो सिर्फ surrender ही करता है।

3) इसी के साथ वो Godfidence वाला word भी ध्यान में आ गया। संत-महापुरुष अपने पे Confidence नहीं, इस निरंकार की Godfidence पे विश्वास रखते हैं क्योंकि  वह जानते हैं इस निरंकार को पता है, हमारी बेहतरी किसमें है, हमारी भलाई किसमें है।

4) कुछ दिन पहले वो lines पढ़ने को मिली कि-
धोखा खाने वाला तो संभल जाता है पर धोखा देने वाला संभल नहीं पाता क्योंकि उसके अंदर एक guilty conscious की feeling रहती है।

5) पर महापुरुष हमेशा समर्पित भाव में ही रहते हैं, इसलिए उनके अंदर एक Peace of Mind होता है।
और ये Peace of Mind निरंकार के साथ पूरी तरह से जुड़ने से ही आता है और वो महापुरुष अपने इस विश्वास और इस Godfidence के साथ हमेशा निरंकार के साथ जुड़े रहते हैं और एक Peaceful जिंदगी व्यतीत कर पाते हैं।

साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी।

पतंग सी है जिंदगी, कहाँ तक जाएगी...!

पतंग सी है जिंदगी, कहाँ तक जाएगी...!
रात हो या उम्र, एक न एक दिन कट ही जाएगी...!!


सही तो है,,,,,जीवन भी पतंग की तरह ही है,हवा (हालात) अनुकूल है तो बहुत ऊपर तक जाती है जीवन की पतंग और नही है तो बहुत मेहनत करनी पड़ती है,लेकिन जिस पतंग को मेरा सतगुरू दीन दयाल उड़ाता है वो आसमान को छूती है,सतगुरु के हाथ मे अपनी जीवन डोर देने से सभी विकारों के पतंग अपने आप कटते जातें हैं और ऐसे जीवन की पतंग हमेशा ऊंचाइयों को हासिल करती है,बस जरूरत है ये जीवन की डोर सतगुरु के हाथों में देने की यानी पूर्ण समर्पण करने की जिसने की वो निहाल हो जाता है।रहमत करो आशीष देओ सतगुरु की सिखलाई और आप संतजानो के चरणों से सीखते हुए प्रेम से रहना आ जाए,सबका आदर सत्कार करना आ जाए,सभी से मिलवर्तन वाला भाव हो मन में,सभी के गुण ही देखें,और सीखते जाएं यही अरदास कामना जी,,,,इस जीवन की पतंग कटने से पहले गुरुमत के आसमान में उड़ती रहे यही मांग यही प्रार्थना है जी।

  🙏🌷धन निरंकार जी🌷🙏

आओ एक मुलाक़ात जरा आईने से भी कर लें...

बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों में अक्सर,
आओ एक मुलाक़ात जरा आईने से भी कर लें...

इंसान की फितरत है ये,,,,और आदत बनी हुई है,कमियां निकालने की,दुसरो के अवगुण देखने की दूसरों को अपने से नीचा देखने की,और यही कारण है कि आज संसार मे वैर नफरत ईर्ष्या बढ़ती जा रही है।जानते सब है कि हम सब एक परमपिता परमात्मा की संतान है लेकिन अज्ञानता के कारण अपने आप से ही विमुख हैं,जरूरत है अपने सुधार की लेकिन सुधरने का ज्ञान औरों को देते हैं,किरपा करो हमेशा अपने अवगुण को देखें और उनको सुधारें,दूसरों के गुणों पर ही नजर जाए और उन गुणों को अपने जीवन मे डालकर अपना भी कल्याण करें और सतगुरु की रहमत के पात्र बने यही अरदास कामना जी।

       🙏🏻 धन निरंकार जी 🙏🏻

Spiritual Story

एक औरत ने तीन संतों को अपने घर के सामने
देखा। वह उन्हें जानती नहीं थी।

औरत ने कहा –
“कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।”

संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?”

औरत – “नहीं, वे अभी बाहर गए हैं।”

संत –“हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर
हों।”

शाम को उस औरत का पति घर आया और
औरत ने उसे यह सब बताया।

पति – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर
आ गया हूँ और उनको आदर सहित बुलाओ।”

औरत बाहर गई और उनको भीतर आने के
लिए कहा।

संत बोले – “हम सब किसी भी घर में एक साथ
नहीं जाते।”

“पर क्यों?” – औरत ने पूछा।

उनमें से एक संत ने कहा – “मेरा नाम धन है”

फ़िर दूसरे संतों की ओर इशारा कर के कहा –
“इन दोनों के नाम सफलता और प्रेम हैं।

हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है।

आप घर के अन्य सदस्यों से मिलकर तय कर
लें कि भीतर किसे निमंत्रित करना है।”

औरत ने भीतर जाकर अपने पति को यह सब
बताया।

उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और

बोला –“यदि ऐसा है तो हमें धन को आमंत्रित
करना चाहिए।
हमारा घर खुशियों से भर जाएगा।”

पत्नी – “मुझे लगता है कि हमें सफलता को
आमंत्रित करना चाहिए।”

उनकी बेटी दूसरे कमरे से यह सब सुन रही थी।
वह उनके पास आई और बोली –
“मुझे लगता है कि हमें प्रेम को आमंत्रित करना
चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं।”

“तुम ठीक कहती हो, हमें प्रेम
को ही बुलाना चाहिए” – उसके माता-पिता ने
कहा।

औरत घर के बाहर गई और उसने संतों से पूछा –
“आप में से जिनका नाम प्रेम है वे कृपया घर में
प्रवेश कर भोजन गृहण करें।”

प्रेम घर की ओर बढ़ चले।

बाकी के दो संत भी उनके
पीछे चलने लगे।

औरत ने आश्चर्य से उन दोनों से पूछा –
“मैंने
तो सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग
भीतर क्यों जा रहे हैं?”

उनमें से एक ने कहा – “यदि आपने धन और
सफलता में से किसी एक को आमंत्रित किया होता
तो केवल वही भीतर जाता।

आपने प्रेम को आमंत्रित किया है।

प्रेम कभी अकेला नहीं जाता।
प्रेम जहाँ-जहाँ जाता है, धन और सफलता
उसके पीछे जाते हैं।

इस कहानी को एक बार, 2 बार, 3 बार
पढ़ें ........

अच्छा लगे तो प्रेम के साथ रहें, 💖💖

प्रेम बाटें, प्रेम दें और प्रेम लें

क्यों कि प्रेम ही
सफल जीवन का राज है। :)

कोई तन दुखी,कोई मन दुखी, कोई धन बिन रहत उदास। थोड़े थोड़े सब दुखी, सुखी मेरे सतगुरू के दास।

कोई तन दुखी,कोई मन दुखी,
कोई धन बिन रहत उदास।
थोड़े थोड़े सब दुखी,
सुखी मेरे सतगुरू के दास।

दुनिया मे सब तरह के भौतिक पदार्थ हैं हर प्रकार की सुख सुविधा के लिए फिर भी इंसान दुखी है,अपने तन को लेकर,अपने मन से विचलित होकर, तो कोई धन की कमी या लोभ की वजह से,लेकिन सबसे सुखी वही है जिसके पास सतगुरु की रहमत है,सतगुरू का दिया हुआ अनमोल तोहफा ये ब्रह्मज्ञान है,और निरंकार का दिया हुआ सिमरन है।सतगुरु से इस हरी का नामधन पाकर सब दुख कष्ट दूर भाग जाते हैं और केवल इस निरंकार हरी का शुकराना करने वाले भाव बनते चले जाते हैं,जिस से ये मन केवल इसकी रजा में रहता है और हमेशा हर हाल में आनंद की अनुभति करता रहता है।क्योंकि केवल हरी का नाम ही सुखदाई है इस संसार मे बाकी सब मोह माया है जो आज है कल नही होगी।एक हरी का नाम ही हमेशा रहेगा।

🙏 धन निरंकार जी 🙏

दीवार रहित संसार

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे.....
मंजिलों की फ़ितरत है खुद चलकर नही आती।

रास्ता तो पता चल ही चुका है सतगुरु की अपार किरपा से इस परम पिता परमात्मा तक पहुचने का,और मंजिल भी हमे मालूम है कहाँ जाना है,लेकिन मंजिल पर तो तभी पहुचेंगे न जब हम चलना शरू करेंगे,क्योंकि जो चलता है वही तो पहुचता है।कदम बढ़ाए बिना तो हमारी अवस्था उसी नाव की तरह है जो पानी मे तो है,और मांझी पतवार से पानी को धकेल भी रहा है,लेकिन फिर भी आगे नही बढ़ रहे हैं,क्योंकि नाव का एक सिरा किनारे पर बंधा हुआ है।जब तक इस सिरे को खोलेंगे नही तब तक कहाँ आगे बढ़ पाएंगे अपनी मंजिल की तरफ....

सतगुरू के बताए हुए रास्ते पर चलते रहें,जो प्रेम वाला है,प्रीत वाला है,नम्रता सहनशीलता भाईचारे,वाला है,जहां हर कोई अपना है,जहां किसी से वैर नही जहां किसी से शिकायत नही,किसी के लिए मन मे खराब नियत नही,,,,,,बस है तो केवल एक भावना जो ये बताती है कि हम सब एक ही पिता की संतान है,और हमे साथ मिलकर रहना है,एक दूसरे से प्रेम आदर और सत्कार देते हुए एक दूसरे की भावना को समझना है,तभी सतगुरू बाबाजी का दीवार रहित संसार का सपना साकार होगा।जिन्होंने अपना पूरा जीवन हमे सुधारने में लगा दिया,लेकिन हम शायद अपनी नादानियों में ही रह गए।

🙏 धन निरंकार जी 🙏

ऊंचाई चौखटों की लाख बढ़ा लो

ऊंचाई चौखटों की लाख बढ़ा लो,,,,
              कद तो इंसानियत से ही बढ़ता है।

इंसान चाहे बेशुमार दौलत कमा ले,नाम रुतबा शोहरत हासिल कर ले,पर जब तक किसी का दर्द समझ नही पाया, किसी के काम नही आ पाया तब तक ये दौलत नाम रुतबा शोहरत किसी काम की नही है, इन चीजों की सार्थकता तभी है जब ये इंसानियत की राह पर खर्च हों, तभी इनमें बढ़ोतरी भी होती है। सर सजदे में झुका हुआ हो और दिल में नफरत हो तो ऐसा सजदा कभी क़बूल नही होंता परवर दिगार की चौखट पर,खूबसूरत ज़िन्दगी का यही उसूल है,,,,

दुआ की जाए,,,
            दुआ दी जाए,,,
                        दुआ ली जाए,,,

तू ही निरंकार
मैं तेरी शरण हाँ
मैनु बक्श लौ

प्रेम से रहना और प्रेम से कहना धन निरंकार जी।

सतगुरु की सौगात

सतगुरु की असीम किरपा है जो हमे उन्होंने अपनी महर नजर से नवाजा है और अमूल्य सौगात "ब्रह्मज्ञान" देकर हमे इस निरंकार प्रभु को अंग संग दिखलाया है,जिस तरह हीरा सोने जैसी मूल्यवान धातु के साथ ही सुशोभित होता है वैसे ही ब्रह्मज्ञान को ग्रहण करने के बाद प्यार नम्रता दया सहनशीलता और सभी के प्रति भलाई वाले गुण धारण करने से ही इस ब्रह्मज्ञान का असर होगा और जीवन को सुंदरता प्राप्त होगी।अगर ऐसे कर्म बने हुए है तो मुबारक है और मानव योनि में जन्म भी  सार्थक है,अगर नही तो अभी ऐसे कर्म करने होंगे जो हमे भक्ति मार्ग पर आगे से आगे ले जाएं।किरपा करो इस ब्रह्मज्ञान की कदर करें और सभी के साथ प्यार आदर और सत्कार से रहते हुए सतगुरु की आशीष के पात्र बने रहे यही अरदास कामना जी।

🙏🌷धन निरंकार जी 🌷🙏

आजादी की मर्यादा

🌹✍ साध संगत जी संतो महापुरुषों का मत है कि दो किनारों के बीच बहता हुआ पानी सदा सुख देने वाला होता है । सभी की प्यास बुझाता है, खेतों में हरियाली लाता है, नाना प्रकार की खुशियां देता है, और अंत में अपने सागर में मिल करके सागर का रूप बन जाता है । अगर यही पानी अपने आप को दो किनारों से आजाद होकर के, दो किनारों से बाहर हो करके आजादी महसूस करता है, तो वह विनाशक का रूप बना लेता है, सभी की खुशियां छिन लेता है, लाखों घर बहा देता है, हानि का काम करता है दुख ही दुख देता है...

🌹✍ ठीक इसी प्रकार मानव जीवन का है । जब मानव मानवता से बाहर हो जाता है, तो दुख ही दुख देता है, दुख का कारण बनता है, विनाश का कारण बनता है । प्यार नम्रता सहनशीलता से कोसों दूर नफरत निंदा अहंकार से मानवता को मलिन कर देता है, और समाज और देश यहां तक की अपने आपका भी विनाश का कारण बनता है...

गुरसिख का आजादी की मर्यादा
 
🌹✍ साध संगत जी अक्सर हम यही सोचते हैं कि सतगुरु ने हमें आजाद कर दिया ब्रह्मज्ञान दे कर के, पर हमारी आजादी कहां तक है हम कहां तक आजाद है यह सोचने की बात है...

🌹✍ साध संगत जी सतगुरु ने सिर्फ हमें भक्ति करने के लिए आजाद किया है कि हम सब सभी में, सारे मानव और जीव में इस निराकार प्रभु को देख कर  भक्ति का भरपूर आनंद उठा पाए । क्योंकि भक्त तभी सफल होता है जब भक्त सभी में अपने परमात्मा प्रीतम को देखता है, तब वह भक्ति में आजादी महसूस करता हैं । भक्ति बंधन का चीज नहीं है कि दो टाइम या 3 टाइम ही सिमरन करना है । यहां तो सतगुरु ने आजाद कर दिया कि जब चाहो अपने प्रीतम प्रभु का अनुभव करो, अनुभूति करो, एहसास करो यह तो तुम्हारे अंग संग है..

🌹✍ साध संगत जी भक्ति तो रावण ने भी किया था पर वह भक्ति के दो किनारों से अलग होकर के गुरु वचनों को ना मानते हुए अपने मन की भक्ति करता हुआ जीवन जी रहा था । तो आप सभी ने देखा ही रावण जैसा ब्रह्मज्ञानी का क्या दशा हुआ । भक्ति तो हिरणकश्यप ने भी किया था, कंस ने भी किया था पर आप सभी ने उनकी हालात को बखूबी जानते हैं...

🌹✍ गुरसिख की आजादी की मर्यादा ज्ञान और कर्म के दो किनारों के बीच बहता हुआ जल के समान है । ज्ञान और कर्म के बीच जब गुरसिख दुनिया में अपना जीवन जीता है, तो वह सभी को ठंडक देता है, खुशियां देता है, और सृष्टि को भी सुंदर बनाता चला जाता है । गुरसिख अपने सतगुरु के रजा में सदा खुशहाल रहते हुए, आनंद की लहरों में सदा मस्त रहता है, खुशहाल रहता है..

 🌹✍ ब्रह्म ज्ञानी संत ज्ञान और कर्म के दो किनारों से जब ऊपर मन मति करने लगता है तो यहीं भक्त रावण कंस और हिरण्यकश्यप का रूप बन जाता है, और मानवता को हानि पहुंचाता है, और जहां प्यार नम्रता सहनशीलता लाने की बात करता था अब वहां पर निंदा चुगली अहंकार से दुनिया में आतंक फैलाने लगता है...

भक्ति तभी सफल होती है जब गुरसिख ज्ञान और कर्म रूपी दो किनारों के बीच सदा बहता रहे । और भक्ति का परम आनंद महसूस करता हुआ, अपने निरंकार प्रभु को सभी जीवो में, पूरी सृष्टि में देखते हुए, महसूस करते हुए, अपनी आखिरी सांस से अपने सतगुरु से तोड़ निभा जाए । ऐसे गुरसिख ही अपने निजी स्वरूप परमपिता परमात्मा रूपी सागर मे मिलकर के एकमीक हो जाता है, एक हो जाता है..

🙏 क्षमा याचना सहित 🙏
        धन निरंकार जी

Udaan

उड़ान
बड़ी चीज होती है
रोज उड़ो
पर
शाम को नीचे आ जाओ
क्योंकि
आप की कामयाबी पर
तालीयॉं  बजाने  वाले
और गले लगाने वाले
सब नीचे ही रहते हैं

अरदास करना कभी मत भूले, अरदास मेँ अपार शक्ति होती है

अरदास करना कभी मत भूले, अरदास मेँ अपार शक्ति होती है,
रोज़ अरदास किया करो...
ऐ मेरे सतगुरु जी ! तेरे
हर पल का "शुकराना"
हर स्वांस का "शुकराना"
हाथ थामने का "शुकराना"
सिर पर हाथ रखने का
"शुकराना"
हर दुख से बचाने का
"शुकराना"
अंग संग रहने का"शुकराना"
अपना बनाने का "शुकराना"

जब समस्या भारी हो और आपकी ताकत उसके लिए काफी न होतो परेशान मत होना
क्योंकि जहाँ हमारी ताकत खत्म होती है, वहां से गुरु की रहमत शुरू होती है।

Mass Marriages to be held in Delhi on November 23, 2017

With the blessings of Her Holiness Satguru Mata Savinder Hardev Ji Maharaj, the Sant Nirankari Mission will hold a mass wedding function in Delhi on Thursday, November 23, 2017 in the benign presence of Her Holiness.

Those who are interested in
participating in the function and seeking blessings from Her Holiness, may please download the requisite form attached herewith, fill up and forward the same to Member Incharge, Social Welfare Department, Sant Nirankari Mandal, Delhi. For more information and any query kindly write to socialwelfare@nirankari.org.

Kirpa Sagar Ji,
Member Incharge Internet
https://www.nirankari.org/intranet/news/massmarriagesindl20171123

Parvchan of Satguru Mata Savidner Hardev Ji Maharaj (3 September 2017, Delhi)

सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के प्रवचन

प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी

1) कहने को तो इंसान के अंदर जो एक unique quality होनी चाहिए वो है Empathy। मतलब कि दूसरे के दुख-दर्द में काम आना, सहानुभूति देना, उसकी problems समझना, ना कि दुख-दर्द देने वाला बनना। पर आज का इंसान सहानुभूति तो क्या, जानबूझकर वही काम करता है, वही बात करता है जिससे कि दूसरे के लिए problems create हों, उसको तकलीफ पहुंचे।

2) एक वो लाइन कईं बार सुनी-
'हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे!'
मतलब खुद तो कोई ठीक काम करना नहीं है, अगर कोई और कर भी रहा होता है, तो उसको वो करने नहीं देना, उसके लिए problems create करना।
यह दुनिया में देखने को मिलता है, ये महापुरुषों वाली बात नहीं है।

3) कहीं पे एक लाइन पढ़ने को मिली-
'Don't create problems in your head, that don't even exist.'
  मतलब कि हम ऐसी कोई बात अपने मन से ना पैदा कर दें जिससे खुद भी अपना मन खराब करें, अपने लिए stress create करें, परेशानी create करें और वो आगे बढ़ा-चढ़ा के लोगों की परेशानियों का कारण बन पाए।

4) निरंकार ने हमें समझ दी है ताकि हम समझदारी से काम कर पाएं। पर हम उस समझ को अपने लिए तो इस्तेमाल नहीं करते बल्कि ओर लोगों को समझाने लग पड़ते हैं। चाहे हमारे अपने अंदर हजार गलतियां क्यों ना हों, अगर किसी दूसरे के अंदर एक भी गलती है और वही गलती अगर हम खुद भी कर रहे हैं, पर उसके ऊपर उंगली उछालने लग पढ़ते हैं उसको समझाने लग पड़ते हैं।

5) बाबा जी से ये उदाहरण हमने अनेकों बार सुना कि -
अगर हमारे पास दो पोटलियां हैं, एक पोटली में दूसरे की गलतियां हैं और दूसरी पोटली में दूसरे की अच्छाइयां है, तो अच्छाई वाली जो पोटली है उसको हमेशा हम अपने आगे रखें और उसकी अच्छाइयों से हम अच्छी बातें सीख पाएं।
और अगर अपनी दो पोटलियां हैं जिसमें एक हमारी गलतियां हैं बुराइयां हैं और दूसरी में हमारी अच्छाइयां हैं तो हम अपनी अच्छाइयों वाली पोटली को हमेशा पीछे रखें और अपनी गलती वाली पोटली को आगे रखें ताकि हम एक-एक करके उस गलती को सँवार पाएं और अपना जीवन भी सुधार पाएं।

6) जो 'Work for a Cause, not for Applause' वाली भावना हमें बाबा जी ने हमेशा सिखाई, निरंकार कृपा करे इस भावना के साथ हम आगे बढ़-चढ़ के सारी दुनिया को सवांर पाएं। अपना जीवन तो सँवारे ही, सारी दुनिया को सवांर पाएं, एक सुधार लेकर आ पाएं और जैसा बाबा जी ने मिशन चाहा, हम वैसा मिशन बना पाएं।

साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी।

परमात्मा की लाठी

एक साधु वर्षा के जल में प्रेम और मस्ती से भरा चला जा रहा था..... कि इस साधु ने एक मिठाई की दुकान को देखा जहां एक कढ़ाई में गरम दूध उबला जा रहा था तो मौसम के हिसाब से दूसरी कढ़ाई में गरमा गरम जलेबियां तैयार हो रही थी साधु कुछ क्षणों के लिए वहाँ रुक गया..... शायद भूख का एहसास हो रहा था या मौसम का असर था.... साधु हलवाई की भट्ठी को बड़े गौर से देखने लगा साधु कुछ खाना चाहता था लेकिन साधु की जेब ही नहीं थी तो पैसे भला कहां से होते.... साधु कुछ पल भट्ठी से हाथ सेंकने के बाद चला ही जाना चाहता था..... कि नेक दिल हलवाई से रहा न गया और एक प्याला गरम दूध और कुछ जलेबियां साधु को दें दी... मलंग ने गरम जलेबियां गरम दूध के साथ-धूम्रपान किया और फिर हाथों को ऊपर की ओर उठाकर हलवाई के लिऐ प्रार्थना की..... फिर आगे चल दिया..... साधु बाबा का पेट भर चुका था दुनिया के दु:खों से बेपरवाह वे फिर इक नए जोश से बारिश के गंदले पानी के छींटे उड़ाता चला जा रहा था....... वह इस बात से बेखबर था कि एक युवा नव विवाहिता जोड़ा भी वर्षा के जल से बचता बचाता उसके पीछे चला आ रहें है ......एक बार इस मस्त साधु ने बारिश के गंदले पानी में जोर से लात मारी..... बारिश का पानी उड़ता हुआ सीधा पीछे आने वाली युवती के कपड़ों को भिगो गया उस औरत के कीमती कपड़े कीचड़ से लथपथ हो गये..... उसके युवा पति से यह बात बर्दाश्त नहीं हुई.....

इसलिए वह आस्तीन चढ़ाकर आगे बढ़ा और साधु के कपड़ो से पकड़ कर कहने लगा अंधा है...... तुमको नज़र नहीं आता तेरी हरकत की वजह से मेरी पत्नी के कपड़े गीले हो गऐ हैं और कीचड़ से भर गऐ हैं..... साधु हक्का-बक्का सा खड़ा था.... जबकि इस युवा को साधु का चुप रहना नाखुशगवार गुजर रहा था..... महिला ने आगे बढ़कर युवा के हाथों से साधु को छुड़ाना भी चाहा.... लेकिन युवा की आंखों से निकलती नफरत की चिंगारी देख वह भी फिर पीछे खिसकने पर मजबूर हो गई.....

राह चलते राहगीर भी उदासीनता से यह सब दृश्य देख रहे थे लेकिन युवा के गुस्से को देखकर किसी में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक पाते और आख़िर जवानी के नशे मे चूर इस युवक ने एक जोरदार थप्पड़ साधु के चेहरे पर जड़ दिया बूढ़ा मलंग थप्पड़ की ताब ना झेलता हुआ.... लड़खड़ाता हुऐ कीचड़ में जा पड़ा..... युवक ने जब साधु को नीचे गिरता देखा तो मुस्कुराते हुए वहां से चल दीया.....बूढे साधु ने आकाश की ओर देखा और उसके होठों से निकला वाह मेरे भगवान कभी गरम दूध जलेबियां और कभी गरम थप्पड़.... लेकिन जो तू चाहे मुझे भी वही पसंद है........यह कहता हुआ वह एक बार फिर अपने रास्ते पर चल दिया....दूसरी ओर वह युवा जोड़ा अपनी मस्ती को समर्पित अपनी मंजिल की ओर अग्रसर हो गया..... थोड़ी ही दूर चलने के बाद वे एक मकान के सामने पहुंचकर रुक गए......वह अपने घर पहुंच गए थे.... वे युवा अपनी जेब से चाबी निकाल कर अपनी पत्नी से हंसी मजाक करते हुए ऊपर घर की सीढ़ियों तय कर रहा था....बारिश के कारण सीढ़ियों पर फिसलन हो गई थी अचानक युवा का पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिरने लगा....महिला ने बहुत जोर से शोर मचा कर लोगों का ध्यान अपने पति की ओर आकर्षित करने लगी जिसकी वजह से काफी लोग तुरंत सहायता के लिये युवा की ओर लपके..... लेकिन देर हो चुकी थी युवक का सिर फट गया था और कुछ ही देर मे ज्यादा खून बह जाने के कारण इस नौजवान युवक की मौत हो चुकी थी कुछ लोगों ने दूर से आते साधु बाबा को देखा तो आपस में कानाफुसी होने लगीं कि निश्चित रूप से इस साधु बाबा ने थप्पड़ खाकर युवा को श्राप दिया है.... अन्यथा ऐसे नौजवान युवक का केवल सीढ़ियों से गिर कर मर जाना बड़े अचम्भे की बात लगती है..... कुछ मनचले युवकों ने यह बात सुनकर साधु बाबा को घेर लिया एक युवा कहने लगा कि आप कैसे भगवान के भक्त हैं जो केवल एक थप्पड़ के कारण युवा को श्राप दे बैठे...... भगवान के भक्त मे रोष व गुसा हरगिज़ नहीं होता ....आप तो जरा सी असुविधा पर भी धैर्य न कर सकें..... साधु बाबा कहने लगा भगवान की क़सम मैंने इस युवा को श्राप नहीं दिया....

अगर आप ने श्राप नहीं दिया तो ऐसा नौजवान युवा सीढ़ियों से गिरकर कैसे मर गया? तब साधु बाबा ने दर्शकों से एक अनोखा सवाल किया कि आप में से कोई इस सब घटना का चश्मदीद गवाह मौजूद है? एक युवक ने आगे बढ़कर कहा..... हाँ मैं इस सब घटना का चश्मदीद गवाह हूँ साधु ने अगला सवाल किया.....मेरे क़दमों से जो कीचड़ उछला था क्या उसने युवा के कपड़े को दागी किया था? युवा बोला..... नहीं.... लेकिन महिला के कपड़े जरूर खराब हुए थे मलंग ने युवक की बाँहों को थामते हुए पूछा...., फिर युवक ने मुझे क्यों मारा? युवा कहने लगा...... क्योंकि वह युवा इस महिला का प्रेमी था और यह बर्दाश्त नहीं कर सका कि कोई उसके प्रेमी के कपड़ों को गंदा करे..... इसलिए उस युवक ने आपको मारा....

युवा बात सुनकर साधु बाबा ने एक जोरदार ठहाका बुलंद किया और यह कहता हुआ वहाँ से विदा हो गया.....तो भगवान की क़सम मैंने श्राप कभी किसी को नहीं दिया लेकिन कोई है जो मुझ से प्रेम रखता है.... अगर उसका यार सहन नहीं कर सका तो मेरे यार को कैसे बर्दाश्त होगा कि कोई मुझसे मारे और वह इतना शक्तिशाली है कि दुनिया का बड़े से बड़ा राजा भी उसकी लाठी से डरता है ....

उस परमात्मा की लाठी दीख़ती नही और आवाज भी नही करती लेकिन पडती हैं तों बहुत दर्द देंती हैं हमारें कर्म ही हमें उसकी लाठ़ी से बचातें हैं बस़ कर्म अच्छें होंने चाहीऐं...

Dr. APJ Abdul Kalam Quotes

डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की चन्द लाईनें जो हमे जीवन में हमेशा याद रखनी चाहिए। और हो सके तो उसे अमल भी करना चाहिये।

1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
      बेकार मत समझना,क्योक़ि
        बंद पडी घडी भी दिन में
          दो बार सही समय बताती है।

2. किसी की बुराई तलाश करने
      वाले इंसान की मिसाल उस
       मक्खी की तरह है जो सारे
         खूबसूरत जिस्म को छोडकर
           केवल जख्म पर ही बैठती है।

3. टूट जाता है गरीबी मे
      वो रिश्ता जो खास होता है,
        हजारो यार बनते है
          जब पैसा पास होता है।

4. मुस्करा कर देखो तो
      सारा जहाॅ रंगीन है,
        वर्ना भीगी पलको
          से तो आईना भी
             धुधंला नजर आता है।

5..जल्द मिलने वाली चीजे
      ज्यादा दिन तक नही चलती,
        और जो चीजे ज्यादा
           दिन तक चलती है
             वो जल्दी नही मिलती।

6. बुरे दिनो का एक
      अच्छा फायदा
         अच्छे-अच्छे दोस्त
            परखे जाते है।

7. बीमारी खरगोश की तरह
      आती है और कछुए की तरह
        जाती है;
          जबकि पैसा कछुए की तरह
             आता है और.खरगोश की
                तरह जाता है।

8. छोटी छोटी बातो मे
      आनंद खोजना चाहिए
        क्योकि बङी बङी तो
          जीवन मे कुछ ही होती है।

9. ईश्वर से कुछ मांगने पर
      न मिले तो उससे नाराज
        ना होना क्योकि ईश्वर
           वह नही देता जो आपको
             अच्छा लगता है बल्कि
             वह देता है जो आपके लिए
                    अच्छा होता है

10. लगातार हो रही
        असफलताओ से निराश
           नही होना चाहिए क्योक़ि
           कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
           चाबी भी ताला खोल देती है।

11. ये सोच है हम इसांनो की
        कि एक अकेला
          क्या कर सकता है
             पर देख जरा उस सूरज को
           वो अकेला ही तो चमकता है।

12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
        उन्हे तोङना मत क्योकि
          पानी चाहे कितना भी गंदा हो
           अगर प्यास नही बुझा सकता
              वो आग तो बुझा सकता है।

13. अब वफा की उम्मीद भी
         किस से करे भला
            मिटटी के बने लोग
               कागजो मे बिक जाते है।

14. इंसान की तरह बोलना
         न आये तो जानवर की तरह
             मौन रहना अच्छा है।

15. जब हम बोलना
         नही जानते थे तो
           हमारे बोले बिना'माँ'
      हमारी बातो को समझ जाती थी।
            और आज हम हर बात पर
                 कहते है छोङो भी 'माँ'
                  आप नही समझोंगी।

16. शुक्र गुजार हूँ
        उन तमाम लोगो का
           जिन्होने बुरे वक्त मे
              मेरा साथ छोङ दिया
                 क्योकि उन्हे भरोसा था
                    कि मै मुसीबतो से
              अकेले ही निपट सकता हूँ।

17. शर्म की अमीरी से
         इज्जत की गरीबी अच्छी है।

18. जिदंगी मे उतार चङाव
         का आना बहुत जरुरी है
          क्योकि ECG मे सीधी लाईन
            का मतलब मौत ही होता है।

19. रिश्ते आजकल रोटी
         की तरह हो गए है
            जरा सी आंच तेज क्या हुई
            जल भुनकर खाक हो जाते।

20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की
        तलाश मत करो
          खुद अच्छे बन जाओ
            आपसे मिलकर शायद
               किसी की तालाश पूरी हो।

कर्म भोग - Karam Bhog

एक गाँव में एक किसान रहता था उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक लड़का था। कुछ सालों के बाद पत्नी की मृत्यु हो गई उस समय लड़के की उम्र दस साल थी। किसान ने दूसरी शादी कर ली। उस दूसरी पत्नी से भी किसान को एक पुत्र प्राप्त हुआ।किसान की दूसरी पत्नी की भी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई।

किसान का बड़ा बेटा जो पहली पत्नी से प्राप्त हुआ था जब शादी के योग्य हुआ तब किसान ने बड़े बेटे की शादी कर दी। फिर किसान की भी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। किसान का छोटा बेटा जो दूसरी पत्नी से प्राप्त हुआ था और पहली पत्नी से प्राप्त बड़ा बेटा दोनों साथ साथ रहते थे। कुछ समय बाद किसान के छोटे लड़के की तबियत खराब रहने लगी। बड़े भाई ने कुछ आस पास के वैद्यों से इलाज करवाया पर कोई राहत ना मिली। छोटे भाई की दिन ब दिन तबियत बिगड़ती जा रही थी और बहुत खर्च भी हो रहा था।

एक दिन बड़े भाई ने अपनी पत्नी से सलाह की कि यदि ये छोटा भाई मर जाए तो हमें इसके इलाज के लिए पैसा खर्च ना करना पड़ेगा। और जायदाद में आधा हिस्सा भी नहीं देना पड़ेगा। तब उसकी पत्नी ने कहा कि क्यों न किसी वैद्य से बात करके इसे जहर दे दिया जाए किसी को पता भी ना चलेगा किसी रिश्तेदारी में भी कोई शक ना करेगा कि बीमार था बीमारी से मृत्यु हो गई।

बड़े भाई ने ऐसे ही किया एक वैद्य से बात की कि आप अपनी फीस बताओ ऐसा करना मेरे छोटे बीमार भाई को दवा के बहाने से जहर देना है ! वैद्य ने बात मान ली और लड़के को जहर दे दिया और लड़के की मृत्यु हो गई।उसके भाई भाभी ने खुशी मनाई की रास्ते का काँटा निकल गया अब सारी सम्पत्ति अपनी हो गई। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुछ महीनों पश्चात उस किसान के बड़े लड़के की पत्नी को लड़का हुआ ! उन पति पत्नी ने खूब खुशी मनाई, बड़े ही लाड़ प्यार से लड़के की परवरिश की। कुछ ही गिने वर्षों में लड़का जवान हो गया। उन्होंने अपने लड़के की भी शादी कर दी!

शादी के कुछ समय बाद अचानक लड़का बीमार रहने लगा। माँ बाप ने उसके इलाज के लिए बहुत वैद्यों से इलाज करवाया। जिसने जितना पैसा माँगा दिया सब कुछ दिया ताकि लड़का ठीक हो जाए । अपने लड़के के इलाज में अपनी आधी सम्पत्ति तक बेच दी पर लड़का बीमारी के कारण मरने की कगार पर आ गया। शरीर इतना ज्यादा कमजोर हो गया की अस्थि-पिंजर शेष रह गया था।

एक दिन लड़के को चारपाई पर लेटा रखा था और उसका पिता साथ में बैठा अपने पुत्र की ये दयनीय हालत देख कर दुःखी होकर उसकी ओर देख रहा था! तभी लड़का अपने पिता से बोला कि भाई अपना सब हिसाब हो गया बस अब कफन और लकड़ी का हिसाब बाकी है उसकी तैयारी कर लो। ये सुनकर उसके पिता ने सोचा की लड़के का दिमाग भी काम नहीं कर रहा है बीमारी के कारण और बोला बेटा मैं तेरा बाप हूँ भाई नहीं!

तब लड़का बोला मैं आपका वही भाई हूँ जो आप ने जहर खिलाकर मरवाया था । जिस सम्पत्ति के लिए आप ने मरवाया था मुझे अब वो मेरे इलाज के लिए आधी बिक चुकी है आपकी शेष है हमारा हिसाब हो गया !

तब उसका पिता फ़ूट-फूट कर रोते हुए बोला कि मेरा तो कुल नाश हो गया। जो किया मेरे आगे आ गया। पर तेरी पत्नी का क्या दोष है जो इस बेचारी को जिन्दा जलाया जाएगा । (उस समय सतीप्रथा थी जिसमें पति के मरने के बाद पत्नी को पति की चिता के साथ जला दिया जाता था) तब वो लड़का बोला की वो वैद्य कहाँ है, जिसने मुझे जहर खिलाया था। तब उसके पिता ने कहा की आप की मृत्यु के तीन साल बाद वो मर गया था। तब लड़के ने कहा कि ये वही दुष्ट वैद्य आज मेरी पत्नी रूप में है मेरे मरने पर इसे जिन्दा जलाया जाएगा ।

हमारा जीवन जो उतार-चढ़ाव से भरा है इसके पीछे हमारे अपने ही कर्म होते हैं। हम जैसा बोएंगे, वैसा ही काटना पड़ेगा।

कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुआँ,
उतना मीठा जल मिलता है।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।